Being Tusshar Dhaliwal “Mrs India Universe 2018” Season 2, Grand Media Launch Celebration

          बीइंग तुषार धालीवाल की “मिसेज इंडिया यूनीवर्स २०१८” सीजन २ का ग्रैंड मीडिया लॉन्च। दिनांक २१ मई २०१८ की शानदार शाम, अंधेरी स्तिथ ‘बोरा बोरा’ में “मिसेज इंडिया यूनीवर्स २०१८” सीजन २ के भव्य मीडिया लॉन्च हुआ। इसका आयोजन ‘बीइंग तुषार धालीवाल और अर्चना तोमर ने मनीष लूथरा के संग किया था। इस अवसर पर तमाम मीडिया के अलावा बॉलीवुड की लोकप्रय हस्तियां मौजूद थी। सुपर मॉडल अलेसिया राउत, एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग, एक्टर सिद्धान्त सूर्यवंशी, गायक यश वडाली, एक्टर देव शर्मा, एक्टर विजय भाटिया, एक्टर कुणाल, एक्ट्रेस स्मृति खन्ना, डी जे शेरवुड के अलावा निर्माता राकेश सभरवाल और मेजबान फाउंडर तुषार धालीवाल, प्रेसिडेंट अर्चना तोमर एवम चेयरमैन मनीष लूथरा मौजूद थे। [embed]https://youtu.be/9ZT-6Gy8YwY[/embed] [embed]https://youtu.be/kYB5pv6kDNY[/embed] [embed]https://youtu.be/ujV_yuNRBAg[/embed] चार प्रतियोगियों को क्राउन पहनाया गया जो इंडिया का प्रतिनिधित्व “मिसेज यूनीवर्स २०१८” के लिए फिलीपींस जा रही हैं, वे हैं, सुरभी वाली ‘मिसेज़ यूनीवर्स मिडिल एशिया’, किरण सुखानी ‘मिसेज यूनीवर्स साउथ ईस्ट एशिया २०१८’, श्रुति ‘मिसेज़ यूनीवर्स पैसिफिक आइलैंड २०१८’ एवं नवनिधि वाधवा ‘मिसेज एशिया वीमेन ऑफ यूनीवर्स २०१८’। तुषार धालीवाल जो कि फाउंडर हैं, ‘विसकेरा इवेंट्स एंड मॉडल मैनेजमेंट’ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, प्रेसिडेंट अर्चना तोमर स्वयं मिसेज यूनीवर्स जेनेरोस और मिसेज़ यूनीवर्स नार्थ सेंट्रल एशिया रह चुकी हैं और अर्चना तोमर क्रिएशन की डायरेक्टर हैं, व तोमर ग्रुप की एम डी हैं, मनीष लूथरा एक मशहूर बिज़नेस मैन और गोल्डेनगलोरी मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सी एम डी हैं।]]>